(न्यूज़ -मैलानी से गोपाल सिंघल)
पलिया कलां खीरी कस्बा मैलानी में बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कई जगह बिजली कलेक्शन पर बिजली सप्लाई ओवरलोड पकड़ने के साथ-साथ एक लाख रुपये की वसूली की गई एवं 10 बिजली कनेक्शन काटे गए।
बिजली विभाग के जेई देवेश पांडे ने बताया कि बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली उप खंड अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत गुरुवार के दिन नगर पंचायत मैलानी के बने बारात घर एवं ऑडिटोरियम में निर्धारित 2 किलो वाट के कनेक्शन की जगह 18 किलो वाट बिजली सप्लाई का लोड मिला जिसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है वहीं कस्बे में 10 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए एव एक लाख रुपये की वसूली की गयी है।यह अभियान समय-समय पर आगे भी चलता रहेगा।