(न्यूज़ – अतुल मिश)
पलियाकलां-खीरी मोहम्मदी लखीमपुर खीरी आज दोपहर 2:00 बजे तेज आंधी से कुंभी चीनी मिल मैं काफी क्षति हुई चीनी मिल के बयायलिंग हाउस एवं मिल हाउस की छत तेज आंधी से जगह जगह से पूरी तरह उड़ गयी । सुपर गोदाम की भी छत को नुकसान हुआ परिसर में आधा दर्जन से अधिक पेड़ उखड़ गए चीनी मिल को इससे करोड़ों का नुकसान हुआ ।