खीरी में प्रशासन ने चिन्हित किए 231 अवैध विद्यालय सभी पर होगी कार्यवाही

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (खीरी )लखीमपुर ख13 मई। खीरी में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसने का अभियान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर शुरू हुआ। बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने डीएम का निर्देश मिलते ही जिले में 231 अवैध स्कूलों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी।

बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि चिन्हित सभी अवैध 231 विद्यालयों को नोटिस जारी कर दी गई। उन्होंने बताया कि यदि इन विद्यालयों द्वारा अवैध संचालन बंद नहीं किया गया तो पुलिस की सहायता लेकर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी वही 10 हजार प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना भी लगाया जाएगा।

बीएसए ने बताया कि कुंभी में 09, रमियाबेहड़ 05, मितौली 21, बिजुआ 24, ईसानगर 13, पलिया 13, बांकेगंज 06, बेहजम 10, फूलबेहड़ 24, लखीमपुर 25, निघासन 70, धौराहरा 07 सहित गोला नगर क्षेत्र में चार अवैध विद्यालयों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में कोई भी व्यक्ति अवैध विद्यालयों की सूचना उन्हें, क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी को दे सकता है, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा जांच में अवैध मिले विद्यालयों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.