(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां( खीरी )लखीमपुर 22 जनवरी। यूपी दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ 24 जनवरी से मनाया जाएगा, जो 26 जनवरी 2023 तक चलेगा। खीरी में जिला प्रशासन यूपी दिवस को भव्यता से मनाने के लिए तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है।
रविवार की दोपहर दो बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग राजकीय इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड पहुंचकर यूपी दिवस- 2023 की तैयारियों का जायजा लिया। अफसरों के संग अबतक हुई तैयारियों को चाकआउट किया, जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने लग रहे पंडाल एवं स्टालों का अवलोकन किया। इस आयोजन में किड्स जोन एवं फूड जोन भी बनाया जा रहा है ताकि कार्यक्रम में आने वाले बच्चे झूले, स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लें। तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन होगा। इस दौरान आयोजन की व्यवस्था देख रहे डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने अब तक हुई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।
आमजन को भी यूपी दिवस का आमंत्रण, बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई इंतजाम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से आयोजित यूपी दिवस में आमजन भी आमंत्रित हैं, जो 26 जनवरी तक चलेगा। यहां मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला होगी। बच्चों के आकर्षण के लिए झूले, स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजन का भी प्रबंध है। थारू संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। कृषि उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह की विभिन्न गोष्ठियों होंगी। नवाचारों एवं उत्कृष्ट अविष्कारों की प्रदर्शनी के साथ सभी विभागों के द्वारा प्रतिभाग कर जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
“निवेश एवं रोजगार” थीम पर होगा यूपी दिवस : सीडीओ
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि “निवेश एवं रोजगार” मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2023’ को नगर के जीआईसी ग्राउंड में समारोहपूर्वक आयोजित हो रहा है, जिसमे प्रदेश व जनपद की उपलब्धियों के बखान के साथ समाज के अलग अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली विभूतियों व गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। इसमें सभी सरकारी विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओ, कार्यक्रमों के संबंध में स्टाल लगाएंगे।