(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी।
पलिया खुर्द गांव में कुछ लोगों ने खलिहान की भूमि पर कब्जा कर लिया है। पैमाइश में अवैध कब्जा चिन्हित होने के बाद भी उसको अभी तक हटवाया नही जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।
पलिया खुर्द निवासी सुशील कुमार ने दिसंबर 2022 में एसडीएम को पत्र देकर गाटा संख्या 195 जो अभिलेखों में खलिहान दर्ज है, उस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लेने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर लेखपाल को जमीन की पैमाइश करने को कहा गया। लेखपाल ने 12 जनवरी 2023 को ग्रामीणों की उपस्थिति में संबंधित जमीन की पैमाइश की और उस पर अवैध कब्जा पाया। लेखपाल ने पैमाइश की रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी है। लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अवैध कब्जे को चिन्हित किया गया और रिपोर्ट भेजी जा रही है साथ ही अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई पृथक रुप से की जा रही है। लेकिन दस दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अवैध कब्जा न हटने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से खलिहान की जमीन से तत्काल अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। शिकायतकर्ता शुशील कुमार ने बताया कि अवैध कब्जा करने वाले काफी दबंग है इसलिए कोई उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है।