(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां( खीरी) आज दिनांक 23.01.2023 को प्रातः 10ः30 बजे से मोहम्मदी में स्थित बरबर चौराहा पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलब्ध में एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा की शपथ ली गयी कि ‘‘दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बी0आई0एस0 मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफतार से वाहन नही चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नही चलायेगे। वाहन चालते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नही चलाएंगे। सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाउंगा। विद्यालयें के बच्चों ने बरबर चौराहे से गुरैला मोड तक सड़क के दोनों ओर मानव श्रृंखला बनाकर क्रार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर जे0पी0 इंटर कालेज, पी0डी0 इंटर कालेज, युग निर्माण कन्या इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, कृष्णा इंटर कालेज, राधा कृष्ण इंटर कालेज, स्वामी रामाश्रम इंटर कालेज, सिटी मान्टेसरी पब्लिक इंटर कालेज व आर0पी0 इंटर कालेज, दून पब्लिक स्कूल व टी0पी0आर0एस0 एजुकेशनल इंस्टिट्यूट गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज व यू0डी0 चिल्डेन्स एकेडमी के बच्चे प्रधानाचार्य व अध्यापकगण मौजूद रहे,। तहसील मोहम्मदी के अन्य ग्रामों एवं कस्बों के सभी विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम सुखवसा व पसगवां एवं चपरतला में भी बच्चों ने लम्बी लम्बी श्रृंखालायें बनाकर उपरोक्त शपथ ली। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरविंद कुमार वर्मा व तहसीलदार मोहम्मदी, संतोष कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार हर्ष निशांत मोहम्मदी, नायब तहसीलदार लल्लूराम शुक्ला अतिरिक्त पसगवां व थाना प्रभारी मोहम्मदी अंबर सिंह व खण्ड शिक्षाधिकारी मोहम्मदी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कार्मचारीगण के अतिरिक्त नगर के व्यपारी, आम नागरिक एवं पत्रकार बन्धु एवं विद्यायलों के अध्यपाकगण, व अधिवक्तागण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।