(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी ) पलिया नगर में उपजिला अधिकारी कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा की शपथ ली गयी कि ‘‘दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बी0आई0एस0 मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफतार से वाहन नही चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नही चलायेगे। वाहन चालते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नही चलाएंगे। सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाउंगा। विद्यालयें के बच्चों ने तहसील गेट के सामने शारदा होटल व पुराने बस अड्डे तक मानव श्रृंखला बनाकर क्रार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के लगभग एक दर्जन विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया इनमें से मुख्य रूप से बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज श्रीराम लीला विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सरस्वती तेज महिंद्रा विद्यालय इंटर कॉलेज पलिया मांटेसरी स्कूल गुरुकुल अकैडमी इंडियन एकेडमी गोल्डन फ्लावर श्रीगुरु नानक विद्यालय सहित नगर के अनेक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह तहसीलदार आशीष कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद व कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चौधरी खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महेंद्र कुमार चौधरी नायब तहसीलदार परवेज आलम पूर्ति निरीक्षक विनय कुमार पांडे व सरोज राना सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।