(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी ) तहसील मोहम्मदी उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरजिंदर सिंह नरवाल को आबंटित शारदा नहर में एसडीएम मोहम्मदी पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर बालू की जांच की गयी। शारदा नहर के पास डंप आदि की जांच भी की गई मौके पर नायब तहसीलदार हर्ष निशांत और थाना प्रभारी उचौलिया रविंद्र कुमार सोनकर भी उपस्थित रहे । रॉयल्टी आदि की जांच कर निर्देशित किया गया की ओवरलोडिंग न करे और शर्तो का कोई उलंघन न हो ।नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी उचौलिया को नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।