(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) दिनांक 24 जनवरी 2023 को उप जिला अधिकारी पलिया द्वारा समविलित विद्यालय मुरार खेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मौके पर उपस्थित मिली। छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति के संबंध में प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि सहायक अध्यापक एवं अन्य टीचिंग स्टाफ के माध्यम से अभिभावकों के साथ एक बैठक कर ले तथा बैठक के माध्यम से छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास करें। उपस्थित अध्यापकों को निर्धारित लेसन प्लान के अनुसार रोचक तथा सुरुचिपूर्ण तरीके से अध्यापन हेतु निर्देशित किया गया।