(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी )आज विकास खंड पसगवां में अवैध रूप से संचालित बरखेरिया जाट मे व पास पड़ोस में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे तीन अस्पतालों को किया गया सील इनमें सिटी हॉस्पिटल , बाला जी हॉस्पिटल व सिंह हॉस्पिटल शामिल है।
रजिस्ट्रेशन न होने पर भी संचालित पाए गए इनको सील कर दिया गया।मौके पर नायब तहसीलदार लल्लूराम शुक्ला ,सीएचसी पसगवां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अश्वनी कुमार वर्मा और पुलिस विभाग भी मौजूद रहा। यह जानकारी उप जिला अधिकारी मोहम्मदी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने दी।