1 अप्रैल से शुरू होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान,डी एम ने ली विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की जनपदीय अंतर्विभागीय बैठक, दिए निर्देश

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकला (खीरी)लखीमपुर 20 मार्च। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जिले में एक अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही 17 अप्रैल से दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक का संचालन सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने किया।

सोमवार शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत जनपदीय अन्तर विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज व सहयोग के लिए जिले में एक माह तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता व विशेष सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिये आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर दिमागी लोगों को बुखार, खांसी, जुकाम सहित विभिन्न संचारी रोगों से बचाव के लिए सर्वे भी किया जाएगा। पूरे अभियान की मानिटरिंग, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण करते हुए विश्लेषण किया जाए।

डीएम ने बताया कि कहा कि जिले में एक से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारियों को अभियान में उनके उत्तरदायित्व बताते हुए जरूरी निर्देश दिए। साथ ही सभी सीएचसी अधीक्षको, डीपीआरओ व डीपीओ को भी निर्देशित किया। ईओ व डीपीआरओ संचारी रोग को लेकर सफाई, सेनेटाइजेशन, फॉगिंग, जलभराव, उथले हैंडपंपों का चिन्हीकरण करा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराएंगे। साथ ही खुली नालियों को ढकने, नालियों की सफाई व जलभराव वाले स्थानों पर चूना का छिड़काव कराया जाएगा।

अभियान के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी जरूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतरविभागीय सहयोग से ही संचारी रोगों का प्रभावी नियंत्रण होगा। उन्होंने दिमागी बुखार, अन्य वेक्टर जनित रोग, जल जनित रोग, उष्ण मौसम से संबंधित रोगों की (हीट रिलेटेड इलनेसेस) से संबंधित रोकथाम, नियंत्रण गतिविधियों के लिए जनपद ब्लॉक व पंचायत ग्राम स्तर पर विभिन्न विभागों के समन्वय से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग करेगा।

बैठक में एसीएमओ डॉ अश्विनी, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ बीसी पंत, सीएमएस डॉ ज्योति मेल्होत्रा, सीएमएस डॉ आरसी श्रीवास्तव, डीपीएम अनिल यादव, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय, डीपीओ सुनील श्रीवास्तव, सहित सभी संबंधित अधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ मौजूद रहे।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.