यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित परीक्षकों का कटेगा वेतन, परिषदीय कार्य से भी होंगे डिबार : डीआईओएस खीरी


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर । यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। लगभग 79% परीक्षक मूल्यांकन कार्य हेतु अपने अपने।मूल्यांकन केन्द्रों पर उपस्थित हुए तथा मूल्यांकन कार्य किया । जिला विद्यालय निरीक्षक डा.महेन्द्र प्रताप सिंह ने तीनों मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण करने के पश्चात अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मूल्यांकन कार्य अपनी गति पकड़ चुका है तथा इसको समय से पूर्ण करा लिया जायेगा । लगभग 21% परीक्षकों के अनुपस्थित रहने पर संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि ऐसे परीक्षकों के विरुद्ध क्या कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ? जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने बताया कि सभी अनुपस्थित परीक्षकों से जवाब तलब किया गया है। स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब न प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही संस्थित कर दी जाएगी । जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को बोर्ड के नियमानुसार आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की जा रही है स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने या स्पष्टीकरण न दिए जाने स्थित में उनके अनुपस्थित रहे दिनों का वेतन काट दिया जायेगा।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.