पलिया कलां (खीरी) नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु पंजीकरण फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 25 मार्च है इसके बाद कोई तिथि बढ़ने की संभावना नहीं है। अतः कक्षा 9 में प्रवेश के इच्छुक छात्र जिन्हें 26 मार्च को लिखित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है वह 25 मार्च तक अवश्य पंजीकरण करा लें। कालेज के प्रधानाचार्य डीएल भार्गव ने बताया की पंजीकरण कराने वाले छात्र ही लिखित प्रवेश परीक्षा 26 मार्च को शामिल होंगे।
प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी विद्यालय में जितने स्थान हैं उन स्थानों पर प्रवेश मेरिट के आधार पर ही होंगे। अतः प्रत्येक छात्र को प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसकी सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी है।