डीआई की छापेमारी में प्रतिबंधित दवाएं बरामद, मुखबिर की सूचना पर मोबाइल की दुकान से बरामद की गई प्रतिबंधित दवाएं, ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार रावत ने दवाओं को अपने कब्जे में लेकर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही को दिया अंजाम


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)पलिया पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल की दुकान के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की। प्रतिबंधित दवाओं को कब्जे में लेते हुए ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अचानक की गई छापामार कार्रवाई से मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित दवाओं का व्यापार करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति दिखाई दी।
समय-समय पर पलिया शहर में पहुंचकर ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत द्वारा मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत कोतवाली रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान पर पहुंचे और पुलिस बल के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को मेडिकल स्टोर के पास स्थित मोबाइल शॉप से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं। बरामद प्रतिबंधित दवाओं को ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने कब्जे में लेते हुए ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस बल के साथ ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई से मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित दवाओं का व्यापार करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति नजर आई। जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर सुनील रावत ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं हैं। बरामद दवाओं को सील करते हुए ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पास में स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर मालिक के मुताबिक मोबाइल दुकान में बरामद दवाएं उनकी है। जो कि कल बारिश होने के चलते पास में स्थित मोबाइल की दुकान में रखवा दी गईं थीं।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.