आ
थाना पलिया पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को बरामद कर परिजनों के किया हवाले पलिया कलां (खीरी) दिनांक 23.03.2023 को थाना पलिया पर मुकेश कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी ग्रा० खैरहना थाना पलिया जनपद खीरी के दिनांक 19.03.2023 को अपने आप स्वयं घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदा व्यक्ति की माता श्रीमती सावित्री देवी पत्नी स्व० राधेश्याम द्वारा थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकेश कुमार उपरोक्त के सम्बन्ध में गुमशुदगी संख्या 07/23 दिनांक 23.03.2023 को समय 15.11 बजे पंजीकरण किया गया। गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु जाँच उ0नि0 श्री तेज सिंह को सुपुर्द की गई। जाँचकर्ता उ0नि0 श्री तेज सिंह द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को तलाश किये जाने हेतु अथक प्रयास किये गये जिसके अन्तर्गत गुमशुदा व्यक्ति की प्राप्त सूचना के आधार पर त्रिनेत्र एप पर फीडिंग एवं पेम्पलेट बनवाकर उसके मिलने के सम्भावित स्थानो चस्पा किया गया एवं ई-मेल के माध्यम से विभिन्न अन्तर्जनपदीय-बाह्यजनपदीय थानो को सूचना प्रेषित की गई। उपरोक्त अथक् प्रयास किये जाने के उपरान्त गुमशुदा व्यक्ति के राजस्थान राज्य के जिला जैसलमेर में होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना की पुष्टि किये जाने के उपरान्त उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया गया। उच्चाधिकारीयों द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी हेतु थाना स्थानीय से पुलिस टीम आ० जीवन सिंह पीएनओ 202430171 एंव आ० उपेन्द्र कुमार पीएनओ 192433697 को राजस्थान रवाना किया गया। खानाशुदा पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्ति मुकेश कुमार उपरोक्त को राजस्थान पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र सांगड़ जिला जैसलमेर से दिनांक 19.05.2023 को बरामद किया गया। बरामद गुमशुदा व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम उम्र लगभग 31 वर्ष नि० ग्रा० खैरहना पोस्ट बिजौरिया थाना पलिया जनपद खीरी को रवानाशुदा पुलिस टीम थाना पलिया द्वारा आज दिनांक 21.05.2023 को सकुशल थाना पलिया जनपद खीरी लाया गया। बरामद गुमशुदा व्यक्ति उपरोक्त को उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।
थाना पलिया पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को बरामद कर ,किया परिजनों के हवाले
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) दिनांक 23.03.2023 को थाना पलिया पर मुकेश कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी ग्रा० खैरहना थाना पलिया जनपद खीरी के दिनांक 19.03.2023 को अपने आप स्वयं घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदा व्यक्ति की माता श्रीमती सावित्री देवी पत्नी स्व० राधेश्याम द्वारा थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकेश कुमार उपरोक्त के सम्बन्ध में गुमशुदगी संख्या 07/23 दिनांक 23.03.2023 को समय 15.11 बजे पंजीकरण किया गया। गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु जाँच उ0नि0 श्री तेज सिंह को सुपुर्द की गई। जाँचकर्ता उ0नि0 श्री तेज सिंह द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को तलाश किये जाने हेतु अथक प्रयास किये गये जिसके अन्तर्गत गुमशुदा व्यक्ति की प्राप्त सूचना के आधार पर त्रिनेत्र एप पर फीडिंग एवं पेम्पलेट बनवाकर उसके मिलने के सम्भावित स्थानो चस्पा किया गया एवं ई-मेल के माध्यम से विभिन्न अन्तर्जनपदीय-बाह्यजनपदीय थानो को सूचना प्रेषित की गई। उपरोक्त अथक् प्रयास किये जाने के उपरान्त गुमशुदा व्यक्ति के राजस्थान राज्य के जिला जैसलमेर में होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना की पुष्टि किये जाने के उपरान्त उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया गया। उच्चाधिकारीयों द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी हेतु थाना स्थानीय से पुलिस टीम आ० जीवन सिंह पीएनओ 202430171 एंव आ० उपेन्द्र कुमार पीएनओ 192433697 को राजस्थान रवाना किया गया। खानाशुदा पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्ति मुकेश कुमार उपरोक्त को राजस्थान पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र सांगड़ जिला जैसलमेर से दिनांक 19.05.2023 को बरामद किया गया। बरामद गुमशुदा व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम उम्र लगभग 31 वर्ष नि० ग्रा० खैरहना पोस्ट बिजौरिया थाना पलिया जनपद खीरी को रवानाशुदा पुलिस टीम थाना पलिया द्वारा आज दिनांक 21.05.2023 को सकुशल थाना पलिया जनपद खीरी लाया गया। बरामद गुमशुदा व्यक्ति उपरोक्त को उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।