थाना क्षेत्र भीरा के पिपरिया के मजरा बंसी नगर की तीन लड़कियां शारदा नदी में डूबी ,दो के शव बरामद तीसरी के तलाश जारी

 

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां ( खीरी) आज दिनांक 21-5-2023 को थाना भीरा क्षेत्र में समय क़रीब 12:30 बजे शारदा नदी में तीन लड़कियां नहाते समय डूब गई । यह भी बताया जा रहा है कि यह लड़कियां खेत में खाना देने गई थी वहीं पर नदी पड़ोस में होने के कारण नहाने लगी । जिसमें 1-चंपा देवी पुत्री रामनारायण उम्र 17 साल निवासी बंसी नगर थाना भीरा 2- सीमा देवी पुत्री राजेश उम्र 15 साल निवासी सुजानपुर थाना निघासन की डूबकर मृत्यु हो गई है यह सीमा देवी निवासी सुजानपुर रिश्तेदारी में बंसी नगर में आई थी।

 यदि मैं डूब गयी लड़कियों को गांव वालों की मदद से बाहर निकाला गया तथा 3- करिश्मा पुत्री दिनेश उम्र 16 साल निवासी बंसी नगर भीरा की खोज की जा रही है करिश्मा की डेड बॉडी अभी नदी से नहीं मिल सकी है। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार पलिया आशीष कुमार सिंह  व कोतवाल भीरा विमल गौतम व अन्य पुलिस एवं स्टाफ व ग्रामीण जन इकट्ठे हो गए।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.