पलिया हिंदू युवा वाहिनी ने नवनिर्वाचित चेयरमैन के बी गुप्ता का माला पहना कर किया सम्मान


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-(खीरी) नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष केबी गुप्ता के आवास पर पहुंची हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने नवनिर्वाचित केबी गुप्ता का फूल मालाओं से लादकर सम्मान किया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष से शहर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था, खराब पड़ी रोड लाइटों को ठीक कराए जाने, माल गोदाम रोड का पुनः निर्माण कार्य कराए जाने के साथ बारिश के सीजन से पहले ही शहर के सभी नाले नालियों की तली झाड़ सफाई कराने की बात कही। इसके अलावा बच्चों के खेलने कूदने के लिए खेल मैदान गरीब बेटियों की शादी के लिए नगर पालिका की ओर से एक मैरिज हाल बनाए जाने की भी मांग रखी। नवनिर्वाचित चेयरमैन केबी गुप्ता ने हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के राजकुमार राठौर, सत्येंद्र मिश्रा, संजीव विश्वास सहित हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.