वीरेंद्र सिंह ने बदली स्कूल की तस्वीर, तेजी से बड़ा नामांकन व अभिभावकों का विश्वास, नकहा ब्लाक का उच्च प्राथमिक विद्यालय कट कुसुमा बना बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (खीरी )लखीमपुर खीरी 21 मई। बच्चों के विकास में अध्यापको और अभिभावकों की अहम भूमिका होती है। उनकी कोशिश बच्चे का भविष्य संवार सकती है। इसकी झलक दिखती है ब्लॉक नकहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटकुसमा में। यहां के एकल अध्यापक वीरेंद्र सिंह और एसएमसी सदस्यों ने अपनी मेहनत के दम पर इस विद्यालय की तस्वीर बदल दी है।

शैक्षिक गतिविधियों एवं पाठ सहगामी क्रियाओं बढ़ावा देने के लिए परिषदीय विद्यालयों में चलाए गए “बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक” कार्यक्रम के तहत नकहा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटकुसमा को इस सप्ताह का उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चुना गया है। यूपीएस कटकुसमा, शैक्षणिक, अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों में निरन्तर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।

विद्यालय में शैक्षणिक स्टॉफ के रूप में एकमात्र शिक्षक वीरेंद्र सिंह (प्रभारी प्रधानाध्यापक) कार्यरत है। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 में विद्यालय का नामांकन 236 है, जो कि विगत दो शैक्षिक सत्रों (2022-23 में 213, 2021-22 में 234) में सर्वाधिक है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में अबतक 93 नवीन प्रवेश किए जा चुके और विभाग से नियत नामांकन लक्ष्य को पूरा किया जा चुका। अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे इस विद्यालय में पढ़ें। विद्यालय पूरे विकास क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, बेहतरीन उपलब्धियों के लिए जाना जा रहा। विद्यालय में औसतन छात्र उपस्थिति 65 प्रतिशत से अधिक है। 80 फीसदी से अधिक ले जाने के प्रयास जारी है। नौनिहालों का अनुशासन प्रत्येक कार्य में प्रदर्शित होता है। सभी कक्षाकक्ष स्तरानुसार प्रिंटरिच मैटेरियल, टीएलएम से समृद्ध है। न्यून अधिगम स्तर वाले बच्चों के उपचारात्मक शिक्षण के लिए विशेष कक्षाओं का भी संचालित है।

ब्लॉक, तहसील, ज़िले पर बज रहा यूपीएस कटकुसमा का डंका
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में, (2021-22 व 2022-23) ब्लॉक स्तर पर विद्यालय के नोनिहालो ने टॉप थ्री स्थान अर्जित किया। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत भ्रमण कार्यक्रम में 20 बच्चों ने श्रावस्ती जिले का भ्रमण किया। राष्ट्रीय आय एवम् योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में विद्यालय के दो बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के अन्तर्गत विद्यालय ने फोर स्टार रैंकिंग अर्जित की। विद्यालय की उपलब्धियों, नवाचार गतिविधियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं में नौनिहालों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर न केवल सराहा गया बल्कि पुरस्कृत भी किया गया।

स्कूल की है खुद की लाइब्रेरी, बुक बैंक बच्चों के लिए बना मददगार
यूपीएस कटकुसमा में एक हजार से अधिक पुस्तकों से समृद्ध, सुसज्जित, आकर्षक पुस्तकालय को बुक बैंक के रूप में विकसित किया, जो नौनिहालों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। दो कक्षाकक्ष स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित है। एक स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर, दूसरे स्मार्ट क्लास में एलईडी टीवी से शिक्षण कार्य किया जा रहा। संसाधनों से समृद्ध विज्ञान प्रयोगशाला के जरिए बच्चों को प्रयोगात्मक, गतिविधि आधारित विज्ञान शिक्षण किया जाता है।

दीवारों से सीखते हैं बच्चे
स्कूल की दीवारों व प्रत्येक कमरों में प्रेरणादायी स्लोगन व महापुरुषों के चित्र बनाए गए हैं। दीवारों का प्रयोग हम लोग टीएलएम की तरह भी करते हैं। राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय चिह्न, पहाड़े और कविताएं भी दीवारों पर लिखी हुई हैं।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.