26 व 27 मई को निकाय अध्यक्ष लेंगे शपथ, डीएम ने शपथ ग्रहण कराने के लिए नामित किए अधिकारी

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 24 मई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रमुख सचिव, उप्र शासन, नगर विकास लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश में दिये निर्देश के क्रम में नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 43घ में निर्धारित विधि व्यवस्था के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी की समस्त 12 नगर निकायों (चार नगर पालिका परिषद एवं आठ नगर पंचायत) में नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराये जाने के लिए अधिकृत अधिकारियों को नामित करते हुए निकायवार तिथिया नियत की है।

डीएम ने बताया कि 26 मई को नपाप लखीमपुर में उप जिलाधिकारी सदर, नपं ओयल ढखवा में अपर उप जिलाधिकारी लखीमपुर, नपं बरवर में उप जिलाधिकारी मोहम्मदी, नपं निघासन और सिंगाही भेडौरा में उप जिलाधिकारी निघासन पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण के लिए नामित किया है। वही 27 मई को नपं खीरी में अति. उपजिलाधिकारी लखीमपुर, नपाप मोहम्मदी में उप जिलाधिकारी मोहम्मदी, नपाप गोला गोकर्णनाथ व नपं मैलानी में उप जिलाधिकारी गोला, नपाप पलिया व नपं भीरा में उप जिलाधिकारी पलिया, नपं धौरहरा में उप जिलाधिकारी धौरहरा को शपथ ग्रहण कराये जाने के लिए नामित किया है।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.