31 मई को युवा उत्सव में युवा दिखाएंगे हुनर, प्रतियोगिताओं में आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 24 मई। नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव का आयोजन 31 मई को पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में किया जाएगा। इसमें युवाओं को चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी विधाओं में अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। इसमें चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर व फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला युवा अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक युवा 25 मई को शाम 05 बजे तक पंजीकरण ऑफलाइन व ऑनलाइन करा सकते हैं, ऑनलाइन पंजीकरण बेहद आसान है विभाग के व्हाट्सएप नंबर 7318170175 पर युवा उत्सव इंडिया @2047 लिख कर भेजने पर पंजीकरण का लिंक व क्यूआर कोड एवं प्रतियोगिताओं की पूर्ण जानकारी तत्काल मिल जाएगी। जिसे स्कैन करने पर गूगल फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सूचनाएं भर कर के सबमिट करते ही पंजीकरण हो जाएगा। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के छात्र- छात्राएं या गैर स्कूली कोई भी युवा भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा प्रतिभागिता सर्टिफिकेट एवं एक-एक टी-शर्ट दी जाएगी। चित्रकला प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय विजेता को क्रमश 1000, 750, 500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता को क्रमशा 5000, 2000, 1000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वही संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम, द्वितीय, व तृतीय विजेता टीमों को क्रमश 5000, 2500, 1250 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। युवा उत्सव मे आने वाले युवाओं को कौशल विकास, स्वास्थ्य, वन, पर्यटक, सेवायोजन, कृषि, क्रीडा, खादी ग्राम उद्योग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, एवं शिक्षा विभाग आदि विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर संबंधित विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी |

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.