(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलाँ (खीरी) के नव निर्वाचित अध्यक्ष के. बी. गुप्ता एड. एवं निर्वाचित सभासदगणों को उपजिलाधिकारी महोदय, पलिया कलाँ द्वारा दिनाँक 27-05-2023 दिन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे हर शंकर लॉन, पलिया में शपथ ग्रहण कराया जाना है। समारोह की अध्यक्षता सुनील सिंह , जिलाध्यक्ष भा.ज.पा, लखीमपुर-खीरी करेंग मुख्य अतिथि रोमी साहनी , विधायक पलिया कलाँ (खीरी) एवं विशिष्ट अतिथि में शशांक वर्मा, विधायक निघासन (खीरी) होंगे यह जानकारी महेन्द्र कुमार चौधरी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पलिया कलाँ (खीरी) ने दी।