पलिया नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित चेयरमैन के बी गुप्ता का हर शंकर लाल में 27 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह

     

 

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलाँ (खीरी) के नव निर्वाचित अध्यक्ष के. बी. गुप्ता एड. एवं निर्वाचित सभासदगणों को उपजिलाधिकारी महोदय, पलिया कलाँ द्वारा दिनाँक 27-05-2023 दिन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे हर शंकर लॉन, पलिया में शपथ ग्रहण कराया जाना है। समारोह की अध्यक्षता सुनील सिंह , जिलाध्यक्ष भा.ज.पा, लखीमपुर-खीरी करेंग मुख्य अतिथि रोमी साहनी , विधायक पलिया कलाँ (खीरी) एवं विशिष्ट अतिथि  में शशांक वर्मा, विधायक निघासन (खीरी)  होंगे  यह जानकारी महेन्द्र कुमार चौधरी अधिशासी अधिकारी  नगर पालिका परिषद  पलिया कलाँ (खीरी)  ने दी।

Spread the love

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.